मन्नत यह नाम है उस पंजाबी अभिनेत्री का, जिनकी जल्दी ही पंजाबी फ़िल्म ''तेरे इश्क नचाया'' रिलीज़ होने वाली है. मन्नत एक अच्छी अभिनेत्री के साथ-साथ गायिका भी हैं. सुखी के नाम से उनके पंजाबी लोक गीतों के एलबम भी आयें है व १०० के करीब म्यूजिक वीडियो में भी वो काम कर चुकी हैं. इसके अलावा उन्होंने टी वी धारावाहिक में भी काम किया है. दिल्ली व पंजाब में थियेटर कर चुकी मन्नत के पापा चाहते थे वो एक प्रोफ़ेसर बने लेकिन बन गयी वो एक अभिनेत्री.
''तेरे इश्क नचाया'' प्रेम त्रिकोण पर बनी फ़िल्म है, इस फ़िल्म में मन्नत के साथ दो हीरो हैं एक तो हैं दक्ष अजीत सिंह और दूसरे हैं गेवी चहल. मन्नत से पूछने पर कि इस फ़िल्म में उनकी क्या भूमिका है? और क्यों इस फ़िल्म में उन्होंने काम करना स्वीकार किया? उन्होंने बताया,'' इस फ़िल्म में कमल नाम की युवती की भूमिका है मेरी. असली जिन्दगी से बहुत मिलती जुलती है कमल की भूमिका. क्योंकि मैं भी ऐसी ही हूँ. इसलिए मैंने इस फ़िल्म में काम करना पसंद किया. ''
आपके साथ इस फ़िल्म में दो हीरो हैं, तो किसके साथ आपको मजा आया काम करके? मन्नत ने बताया कि, ''मुझे दोनों के साथ ही बहुत मजा आया काम करके. दक्ष व गेवी दोनों को ही मैं जानती हूँ और दोनों के साथ मैं पहले भी काम कर चुकी हूँ.''
इसके अलावा ऐसा क्या है इस फ़िल्म में ? जो कि दर्शक इस फ़िल्म को पसंद करे? क्योंकि एक तो यह फ़िल्म पिछली सभी पंजाबी फिल्मो की तरह नही है. क्योंकि इसमें सब अभिनेता व अभिनेत्री हैं कोई गायक या गायिका नही है. जैसा कि हर पंजाबी फ़िल्म में होता है कि कोई गायक या गायिका ही फ़िल्म में हीरो या हीरोइन होती है. इसके अलावा फ़िल्म की कहानी भी बहुत ही अच्छी है. गीत-संगीत भी अच्छा है. फ़िल्म की शूटिंग बैंकॉक में भी हुई है. इस फ़िल्म में वो सब है जो दर्शक देखना चाहते हैं. एक अच्छी प्रेम कहानी है और भी बहुत कुछ है.''
आपने थियेटर भी किया है, म्यूजिक विडियो भी किये हैं, और फ़िल्म में भी अभिनय किया है व टी वी में भी काम किया है, और आप गाती भी हैं, तो आपको सबसे ज्यादा कहाँ मजा आया काम करके ? ''सबका अपना-अपना मजा है, मुझे सभी जगह मजा आया काम करके. मैं जहाँ भी काम करती हूँ उसमें पूरी तरह से डूब जाती हूँ.''
इस फ़िल्म के बाद किन फिल्मों में आप काम कर रही हैं? पूछने पर मन्नत ने बताया कि, ''इसके बाद मेरा एक एलबम आने वाला है और टी वी धारावाहिक में भी अभिनय कर रही हूँ. इसके अलावा फ़िल्म पर भी बात हो रही है. ''
4 comments:
ji aisa hota hai...!! tabhi to kahte hai karne do bachho ko jo karna chahte hai.....maa papa ki koshish ye ho ki bachho ke dost ban payen ..
mannat ji ko shubhkamnayen ...
Jai HO Mangalmay HO
sundar jankari,mannat ji ko agrim badhai.
aap ko alekh ke liye bhi.
mannat ji ko shubhkaamnayein
very nice...
thankx for post it.
Post a Comment