Followers

Tuesday, December 28, 2010

नए साल की शाम सांई बाबा के नाम

साल 2010 की विदाई वेला और साल 2011 की आगमन वेला आ चुकी है । हम ही क्या पूरा विश्व नये साल के जोर - शोर से स्वागत के लिए  बांहे फैलाए तैयार है । बाजार नई - नवेली दुल्हन की तरह सज गए हैं । हर कोई इसी कोशिश में बेताब दिख रहा है कि नये साल के स्वागत में कहीं कोई कसर ना रह जाए । एक ओर जहां ब्रांडेड कंपनियां अपने उत्पादों को नये साल में नए अंदाज में लेकर बाजार में तहलका मचाने को तैयार हैं । तो वहीं दूसरी ओर आम से लेकर खास आदमी इसी जुगत में लगा है कि नए साल 2011 की नई सुबह को वह क्या खास करे जिससे उसका जीवन खुशियों और उमंग से लबालब हो जाए ।
बच्चे हों या नौजवान या फिर बुजुर्ग व्यक्ति सभी नए साल के लम्हों को अपनी यादों में कैद कर लेना चाहते हैं ।  इस दौरान स्कूल की छुट्टियां होने पर बच्चे घूमने - फिरने व फुल मौज - मस्ती का प्रोग्राम बना रहे हैं । इधर हर उम्र के युवक - युवतियां नए साल की पार्टियों की रंगीनियों में मस्त हैं । मसलन नए साल के स्वागत के लिए सभी बेताब है मगर अपने - अपने अंदाज में । नए साल का स्वागत सिर्फ किटी पार्टियों व पार्टियों की चकाचौंध से ही नहीं हो रहा है बल्कि नए साल की शुरुआत में बड़े स्तर पर  धार्मिक अनुष्ठान भी आयोजित किए जा रहे हैं । युवा सर्व - धर्म सेवा समिति , सैक्टर - 3 , रोहिणी पिछले साल की तर्ज पर इस साल भी नववर्ष का स्वागत सांई भजन संध्या से कर रही है । ऎसा लोगों का मानना है कि यदि साल की शुरूआत अच्छे कामों से की जाए तो पूरा साल जिंदगी अच्छी तरह व्यतीत होती है । जो बीत गया उससे सबक लो और आने वाले समय व भविष्य को संवारो यही सोच कर लोग अपने  आने वाले समय का जोशो - खरोश के साथ स्वागत करते हैं । समिति के अध्यक्ष अटल गोस्वामी का मानना है कि पिछले वर्ष 2010 की शुरूआत उन्होंने सांईबाबा के भजन कीर्तन से की थी जिसका लोगों ने भरपूर आनंद उठाया । अत: आने वाला नया साल 2011 भी सभी लोगों के जीवन को नई उमंग और खुशियों से भर दे इन्हीं उम्मीदों के साथ इस बार भी वह बाबा सांई नाथ की भक्ति से साल की शुरूआत कर रहे हैं ।

Thursday, December 2, 2010

भारतीय फिल्म निर्माताओं को आया रोमानिया से बुलावा


रोमानिया के आर्थिक, वाणिज्य, व्यापार और पर्यावरण मंत्री  श्री करोली बोर्बेली पिछले दिनों भारत आये और इन्होने भारत में  आर्थिक, वाणिज्य, व्यापार और मनोरंजन को बढ़ावा देने की बात कही. वह चाहते है कि  भारतीय फिल्म निर्माता उनके देश में आये और अपनी फ़िल्म की शूटिंग रोमानिया में करे जिससे रोमानिया में पर्यटन को बढ़ावा मिले.
ग्रेट वेव  एक्जिम प्राइवेट लिमिटेड के श्री राजबीर सिंह रोमानिया के दूतावास के साथ  बॉलीवुड, वाइन    और पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में काम कर रहे हैं , उनकी कंपनी  संगीत उत्पादन, वाइन का आयात, अल्कोहल मिश्रित पेय और पर्यटन बोर्ड के प्रतिनिधित्व के रूप में भारत में काम कर रही है.
भारत और रोमानिया के बीच कारोबार के बारे में श्री करोली बोर्बेली से पूछा, तो उन्होंने जवाब दिया कि, "दोनों देशों के बीच सबसे अच्छा कारोबार पेट्रोलियम, आई टी, ऑटोमोबाइल, गैस, वाइन आदि क्षेत्रो में हो सकता है.ये सारे व्यवसाय तो दोनों देशो के बीच सफलता पूर्वक चल ही रहे हैं लेकिन हम चाहते हैं कि  भारत और रोमानिया के बीच और अन्य व्यवसाय भी आरम्भ हो और उनमे तेजी सी विकास हो."
श्री करोली  बोर्बेली ने कहा कि, ''हम भारत के व्यापारीयो को रोमानिया में अधिक से अधिक व्यापार के लिए आमंत्रित कर रहे हैं. हम चाहते है कि वो  रोमानिया में आकर अपने कारोबार की शुरुआत करे. जिससे दोनों देशों के बीच व्यापार स्थापित हो और उसका विकास भी सही दिशा में हो."
श्री करोली बोर्बेली से जब दोनों देशो की संस्कृति के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, "संस्कृतियों का आदान प्रदान तो बहुत ही  जरुरी  है, तभी हम एक दूसरे की भिन्न - भिन्न परंपरा, संस्कृति और विचारों के बारे में जान पायेगे.''
श्री करोली  बोर्बेली  कहते हैं कि , "२००९ में भारत में रोमानिया के कारोबार की कुल आय लगभग १ बिलियन अमरीकी डॉलर मतलब पांच हजार करोड़ थी. और अब हम २०११ में उम्मीद कर रहे हैं कि  यह आय ७५ -८०,०००  करोड़ रुपए तक बढ़ जायेगी. मुझे आशा है कि इसी तरह दोनों देश साथ काम करेंगे तो  रोमानिया और भारत का भविष्य निश्चित रूप से उज्जवल है"