Followers

Wednesday, March 16, 2011

भारतीय शास्त्रीय संगीत की यू एस में धूम

पिछले दिनों डॉ .एल .सुब्रमण्यम और  उनके बेटे अम्बी  सुब्रमण्यम भारतीय शास्त्रीय संगीत के टूर पर यू एस गये थे. उन्होंने यूनाइटेड नेशंस,  न्यूयार्क, द कैनेडी सेण्टर , वाशिंगटन डी सी और द वार्थोम  सेण्टर, ह्यूस्टन आदि अनेकों जगहों पर परफ़ॉर्म किया. यह कंसर्ट टूर बहुत ही शानदार रहा. हर कंसर्ट्स श्रोताओ से खचाखच भरा हुआ था और हर जगह श्रोताओ ने खड़े होकर तालियाँ बजा कर दोनों का सम्मान किया व सराहा.
यूनाइटेड  नेशंस में कुछ गणमान्य अतिथि भी उपस्थित थे जिनमें यू एन सेक्रेटरी जनरल बान –की मून और उनकी पत्नी, भारती राजदूत हरदीप सिंह पुरी और श्रीमती पुरी, मंजीव पुरी और श्रीमती पुरी, चीफ़ ऑफ़ स्टाफ मि. विजय नाम्बियार औए श्रीमती नाम्बियार इसके अलावा  ब्राज़ील, सर्बिया, साउथ कोरिया आदि अनेकों देशो के राजदूत भी उपस्थित थे. 
कैंनेडी सेण्टर में हुआ कंसर्ट दर्शको से पूरा भरा हुआ था,  इस कंसर्ट को सुनने के लिए अनेकों गणमान्य अतिथियों के साथ-साथ यू.एस में भारतीय राजदूत श्रीमती मीरा शंकर और श्री शंकर भी आये थे. कंसर्ट के बाद  डॉ. सुब्रह्मण्यम का सभी ने खड़े होकर करतल धवनि से स्वागत किया.