Followers

Sunday, April 18, 2010

तस्वीर झूठ नही बोलती : एक बंदर की मानव सेवा








तस्वीर में दो अंधे व्यक्ति हैं जो कि इस भीषण गर्मी में प्यास से बेहाल थे । वह अपनी प्यस बुझाने किसी तरह पानी के नल तक तो पहुंच गए लेकिन उनसे नल नही खोला गया । तभी वहां एक बंदर आया , लगता है उससे इनका कष्ट नही देखा गया और इन अंधे लोगों की मदद करने आगे आया । बंदर ने मानव सेवा का धर्म निभाते हुए नल की टूंटी खोल दी जिससे इन लोगों ने पानी पीकर अपनी प्यास बुझाई । आज इंसान - इंसान के काम नहीम आता जबकि एक जानवर ने मानव सेवा करके मिसाल कायम कर दी ।
यह चित्र हैदराबाद से मोहनजी द्वारा मेरे मेल पर भेजा गया था और मैं इसे आप सबके साथ साझा करके मानव सेवा धर्म को न भूलने की उम्मीद करती हूं ।