Followers

Saturday, September 5, 2009

नत- मस्तक हो शत - शत प्रणाम मेरे को

आज शिक्षक दिवस है । आज मैं अपने उन सभी गुरुओं को यादकर उन्हें बार बार नमन करती हूं जिनसे आज मैं बहुत दूर हो चुकी हूं , आज सिर्फ उनकी यादें शेष हैं ।
हं मैं अपनी एक गुरू डॉक्टर शशि तिवारी के करीब हूं जिन्हें मैं शिक्षक दिवस की बधाई देती हूं । इस समय मैं डॉक्टर तिवारी के निर्देशन में पी. एच डी कर रही हूं ।
इसके अलावा मैं अपने ब्लॉगिंग गुरुओं को भी बधाई देती हूं जिनसे मैं जाने - अनजाने आए दिन कुछ न कुछ नया सीखती हूं और उनसे मुझे ब्लॉग पर टिपियाने की सीख व जोश मिलता रहता है । विशेष रूप से यहां मैं ब्लॉगिंग गुरू की श्रेणी में ”हिन्दी ब्लॉग टिप्स” को रखना चाहूंगी जिनके सम्पर्क में रहकर मुझे आएदिन ब्लॉग पर कुछ न कुछ नया करने व सीख्ने को मिल रहा है ।
HAPPY TEACHERS DAY

लाजबाव होती है फ्रूट परेड




समूचे विश्व में नजर डालो तो पता चल जाएगा कि लोगों में एक से बढ़कर एक कलाकारी का जुनून भरा पडा़ है । उनकी कलाकारी ऎसे - ऎसे करतब देखने को मिल जाएंगे जो किसी ने सोचा तक न हो । ऎसा ही एक बेजोड़ नमूना आपको देख्ने के लिए मिल जाएग नीदरर्लैंड में । जी हां नीदरलॆंड के एक शहर ताइल में हर वर्ष सितम्बर माह के दूसरे शनिवार को एक अजीबोगरीब फैस्टिवल मनाया जाता है जिसे फ्रूट परेड अथव फ्रूट कोरसो के नाम से जाना जाता है । इसमें शहर के लोग अपने - अपने तरीके से विभिन्न प्रकार के फ्रूट को विभिन्न डिजाइनों में अपने - अपने वाहनों में सजाकर लोगों के सामने पेश करते हैं । वास्तव में उनकी कलाकारी का प्रदर्शन कितना सुंदर और नायाब होता है यह तो परेड देखकर स्वत: ही लग जाता है ।
इस बार फ्रूट परेड का आयोजन १२ सितम्बर को किया जा रहा है । यह ४९वां समारोह है जो कि लोगों के बीच काफी प्रसिद्धि पा चुका है ।यहां आपके सामने पिछ्ली फ्रूट परेड के कुछ चित्र हैं जो आपको फ्रूट परेड में ले जाएंगे ।