Followers

Sunday, September 27, 2009

माता के भजनों की धूम


शारदीय नवरात्र हैं ,ऐसे धार्मिक अवसर पर पिछले दिनों राजधानी दिल्ली में गायक अमरजीत सिंह बिजली ने दिल्ली की मुख्यमंत्री श्रीमती शीला दीक्षित को अपनी आवाज में गाये माता के भजनों के एलबम ''अम्बे भवानी'' को भेंट किया. संगीत कंपनी टी सीरीज द्वारा रिलीज़ किये गये इस एलबम में पंजाबी, लोकसंगीत और सूफी संगीत पर आधारित भजन हैं.
अमरजीत सिंह बिजली गीत - संगीत के क्षेत्र में एक जाना माना नाम हैं उन्होंने पंडित ज्वाला प्रसाद से संगीत की बारीकियों को सीखा है, टी सीरीज, वीनस, बी एम मी, यूनीवर्सल जैसी प्रसिद्ध संगीत कंपनियो ने बिजली जी के अनेको एलबम को रिलीज़ किए हैं ।बिजली जी ने धारावाहिक ''फ़िल्मी दुनिया की कहानी, फ़िल्मी लोगो की जुबानी'' व टेली फिल्म ''हम हिन्दुस्तानी '' में गीतों को गाया है. इन्होने देश के अलावा विदेशो जैसे यू के, स्वीडन, डेनमार्क, नोर्वे, आस्ट्रिया, जर्मनी. होंग कोंग व सिंगापुर आदि में भी स्टेज शो किये हैं. स्व महेंदर कपूर, कविता कृष्णमूर्ति, अलका याज्ञनिक, हंसराज हंस, कविता पोडवाल, रिचा शर्मा, जसविंदर नरूला. वंदना वाजपई व जसपाल सिंह जैसी लोकप्रिय गायकों व गायिकाओ के साथ गीतों व भजनों को गाया है.