Followers

Wednesday, January 5, 2011

आओ कुछ पैसा कमाया जाय

ब्लॉगिंग से तो कुछ कमाई नहीं हो पा रही है तो आईये आज मैं आपको एक साइट का नाम बताती हूं । जहां आपको सिर्फ  इतना करना है कि इस साइट पर अपना एकाउंट बनाना है और फिर प्रतिदिन इस साइट को खोलना है । इतना करने के बाद या फिर इस साइट पर आने के बाद आपको खुद पता चल जाएगा कि कैसे कमाई करनी है । तो फिर देर किस बात की है तुरंत अपना एकाउंट बनाओ और पैसा कमाओ । पैसा कमा लो तो उसकी भनक मुझे भी दे देना । साइट का नाम है ----------
PaisaLive.com

Tuesday, January 4, 2011

पंजाब की गौरवगाथा है” स्पार्कलिंग पंजाब ”में

पिछले दिनों राजधानी दिल्ली में ''स्पार्कलिंग पंजाब'' नामक पुस्तक का लॉन्च हुआ. इस अवसर पर पुस्तक  के लेखक व  इन्कम टैक्स ऑफिसर श्री विजय सिंघल व फोटोग्राफर अतुल भारद्वाज ने कहा कि, हमारी यह पुस्तक ''स्पार्कलिंग पंजाब''  पंजाब के  उस गौरवशाली इतिहास के बारें में बताती  है जिसमें गुरुओ व ऋषि मुनिओ ने जन्म लिया  व पंजाब की भूमि को पवित्र व धन्य किया.''
 लेखक विजय सिंघल ने बताया कि, ''पंजाब की ओर हमेशा ही लोग आकर्षित होते हैं  क्योंकि पंजाब का लोक संगीत, सूफी गायक, कविता, यहाँ के शासक, हरी भरी धरती, खाना सभी में सौंधी सि महक  है. इसके साथ ही  पंजाब के लोग पूरे विश्व में प्रसिद्ध है . यही सभी कुछ हमने अपनी किताब में लिखा है.''     
 अतुल भारद्वाज ने बताया कि, ''४०० तस्वीरो वाली इस किताब में हमने   पंजाब  की   सम्रद्ध  भूमि हरे भरे खेत, जोश के साथ अतिथियो का स्वागत सत्कार करना ,वीरता व  बलिदान के किस्सेशहरी व ग्रामीण परिवेश,  ऐतिहासिक और आधुनिक स्मारक , धर्म, साहित्य, संगीत व  नृत्य आदि को दिखाया है.''  
विजय सिंघल ने बताया कि, ''इस किताब को  हमने १२ अलग-अलग भागों में विभाजित किया है. सबसे पहले पंजाब का  परिचय, संस्कृति, जीवन शैली, स्वर्ण मंदिर, धर्म, जीवन, किले, महल,  सैन्य परम्पराग्रामीण खेलमेले  और त्यौहारशादीपंजाबी भोजन आदि.''