Followers

Wednesday, March 30, 2011

भारत की जीत के लिए दुआओं का दौर जारी........

विश्व कप के लिए सेमी फाइनल क्रिकेट मैच आज मोहाली में  भारत - पाकिस्तान के बीच होने जा रहा है । इस मैच में भारत की जीत की उम्मीद लिए भारत के हर नागरिक की सांसे थम सी गई हैं । सभी दिल थाम कर उस घडी़ का इंतजार कर रहे हैं जबकि भारत की टीम पाक को मुंह की खिलाकर अपनी जीत की पताका फहराए । चहुंओर हवन , पूजा - पाठ व दुआओं का दौर चल रहा है । एसे में भारत की टीम भी पूरे जोश के साथ मैदान में उतरने को तैयार है । हमारी भी शुभकामनाएं भारतीय टीम के साथ हैं , इन्हीं उम्मीदों के साथ जय हिन्द ..................

Monday, March 28, 2011

धुंआ - धुंआ ..........नजर

कागज पर पेंसिल से चित्रकारी करते बहुत देखे हैं मगर धुंए में  चित्रकारी ढू़ढ़ने वाले नहीं देखे होंगे ।
एक कश के धूंए से बनी चित्रकारी की बानगी देखिए ...............




Friday, March 25, 2011

प्याज एक रूप अनेक ............

कभी - कभी मेल में इतनी सुंदर , रोचक और मजेदार फोटो व सामग्री देखने को मिलती है जिसे देखकर हैरानी होती है । तो वहीं काफी नई - नई जानकारी मिलती है जिससे हम अनजान थे । आज मैं आपको इसी जानकारी के तहत मिलाने जा रही हू जॉर्जिया के ऑफिशियल स्टेट वेजिटेबल ,ऑनियन [जिसे हमारे यहां प्याज कहते हैं ] से । अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इसे विदालिया स्वीट  ऑनियन भी कहते हैं । वसंत के मौसम में जॉर्जिया में विदालिया स्वीट ऑनियन को लेकर एक बहुत ही भव्य समारोह मनाया जाता है । इस समारोह में लोग प्याज को विभिन्न रूप देकर लाते हैं । प्याज की एसी भिन्न - भिन्न वैरायटी देखकर हैरानी हो रही है कि ये प्याज है या फिर खिलौने ? चित्र देखकर आप भी हैरान अवश्य होंगे और यह सोचने  को मजबूर हो जाएंगे कि क्या वाकई ये प्याज है ------








Wednesday, March 23, 2011

हिटलर से कम नहीं दिखे रघुवीर यादव


रघुवीर यादव कितने बेहतरीन अभिनेता हैं आप सभी जानते हैं जब भी किसी चरित्र को वो अभिनीत करते हैं पूरी तरह से उसमें ही डूब जाते हैं ऐसा ही कुछ देखने को मिला फ़िल्म ''डियर फ्रेंड  हिटलर''  की शूटिंग पर. इस फ़िल्म में वो मुख्य भूमिका में हैं यानि हिटलर की भूमिका में हैं वो. जब भी रघुवीर यादव हिटलर के सेट पर आते,  बहुत ही हसीं मजाक करते लेकिन जैसे ही हिटलर का शूट होना होता उससे १५-२० मिनट पहले एक कोने में बैठ जाते और किसी से भी बिल्कुल भी बात नही करते और जब कैमरे के सामने आते  तो एकदम हिटलर के चरित्र में डूब जाते. ऐसा लगता ही नही कि हमारे सामने रघुवीर यादव हैं बल्कि ऐसा लगता कि हमारे सामने हिटलर ही खड़ा है. बिल्कुल वही चाल-ढाल, वही अंदाज उन्हें देख कर ऐसा लगता जैसे हमारे सामने जीता जागता हिटलर खड़ा हो.     


Monday, March 21, 2011

सुपरमून





















19 मार्च दिन शनिवार को रात्रि में पूनम का चांद यानि सुपरमून कुछ इस तरह दिखाई दिया जैसे आग का एक गोला ................

होली मुबारक हो..............................

Wednesday, March 16, 2011

भारतीय शास्त्रीय संगीत की यू एस में धूम

पिछले दिनों डॉ .एल .सुब्रमण्यम और  उनके बेटे अम्बी  सुब्रमण्यम भारतीय शास्त्रीय संगीत के टूर पर यू एस गये थे. उन्होंने यूनाइटेड नेशंस,  न्यूयार्क, द कैनेडी सेण्टर , वाशिंगटन डी सी और द वार्थोम  सेण्टर, ह्यूस्टन आदि अनेकों जगहों पर परफ़ॉर्म किया. यह कंसर्ट टूर बहुत ही शानदार रहा. हर कंसर्ट्स श्रोताओ से खचाखच भरा हुआ था और हर जगह श्रोताओ ने खड़े होकर तालियाँ बजा कर दोनों का सम्मान किया व सराहा.
यूनाइटेड  नेशंस में कुछ गणमान्य अतिथि भी उपस्थित थे जिनमें यू एन सेक्रेटरी जनरल बान –की मून और उनकी पत्नी, भारती राजदूत हरदीप सिंह पुरी और श्रीमती पुरी, मंजीव पुरी और श्रीमती पुरी, चीफ़ ऑफ़ स्टाफ मि. विजय नाम्बियार औए श्रीमती नाम्बियार इसके अलावा  ब्राज़ील, सर्बिया, साउथ कोरिया आदि अनेकों देशो के राजदूत भी उपस्थित थे. 
कैंनेडी सेण्टर में हुआ कंसर्ट दर्शको से पूरा भरा हुआ था,  इस कंसर्ट को सुनने के लिए अनेकों गणमान्य अतिथियों के साथ-साथ यू.एस में भारतीय राजदूत श्रीमती मीरा शंकर और श्री शंकर भी आये थे. कंसर्ट के बाद  डॉ. सुब्रह्मण्यम का सभी ने खड़े होकर करतल धवनि से स्वागत किया. 

Tuesday, March 15, 2011

होली मिलन समारोह

नई दिल्ली । होली का पर्व सबके जीवन में खुशियों के रंग भर द इन्हीं उम्मीदो
के साथ रंगारंग माहौल में होली मिलन समारोह मनाया गया । होली के पावन पर्व के उपलक्ष में भिवानी परिवार मैत्री संघ ने दैनिक जागरण की मीडिया पार्टनरशिप के तहत इस होली मिलन समारोह में हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया । रोहिणी के टैक्निया सभागार में -आयोजित इस कवि सम्मेलन में कई जाने - माने कवियों ने हिस्सा लिया और अपनी रचनाओं से लोगों को हंसने के लिये मजबूर कर दिया । लाफ्टर चैम्पियन प्रताप फौजदार ने लोगों के अनुरोध पर अपनी प्रसिद्ध कविता तिरंगा सुनाकर देशभक्ति का जज्बा पैदा करने की कोशिश की वहीं युवा कवि चिराग जैन ने ”मां ” की ममता पर कविता सुनाकर श्रोताओं का दिल जीत लिया । कवि यूसुफ भारद्वाज , वेद प्रकाश वेद , राजेन्द्र कलकल , हरमिन्दर पाल , अशोक अद्भुत , अनिल गोयल और राजेश चेतन ने भी श्रोताओं की खूब वाहवाही लूटी ।
समारोह में हरियाणा के राजस्व मंत्री सतपाल सांगवान बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थे । जबकि भिवानी के विधायक घनश्याम सर्राफ , रोहिणी के विधायक जय भगवान अग्रवाल , हरियाणा के पूर्व गृहमंत्री रामभजन अग्रवाल और पूर्व विधायक शिवशंकर भारद्वाज विशिष्ट अतिथि थे । समारोह की अध्यक्षता प्रसिद्ध समाज सेवी नरेश जैन ने की । सभी अतिथियों ने भिवानी परिवार मैत्री संघ के सदस्यों के साथ फूल और चंदन की होली खेली । मुख्य अतिथि और हरियाणा के राजस्व मंत्री सांगवान ने भिवानी परिवार मैत्री संघ द्वारा किए जा रहे प्रयासों की भूरि - भूरि प्रशंसा की और उम्मीद जताई कि मैत्री संघ समाज की बेहतरी के लिए काम करता रहेगा ।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में संघ के संरक्षक सत्यनारायण गुप्ता , जगदीश गोयल , रमेश अग्रवाल , देवेन्द्र गोयल , ओमप्रकाश गोयल के साथ - साथ अरविन्द गर्ग , अनिल सर्राफ, दिनेश गुप्ता , राजेन्द्र जालान, प्रमोद शर्मा , सुरेश अग्रवाल , अतुल सिंघल , सुभाष गर्ग , राजेश नीरव , राजीव गुप्ता , कृष्ण कुमार गुप्ता , संतोष गुप्ता , एन डी गुप्ता एवं पवन मोडा का योगदान सराहनीय था ।



Thursday, March 3, 2011

वाह ! क्या तस्वीर है...............

कई बार हमारी नजरें कुछ ऎसे दृश्य या तस्वीरें देखती हैं जिन्हें देखकर अनायास ही मुख से ये शब्द निकल जाते हैं --- वाह ! क्या तस्वीर है...............
ऎसी ही कुछ तस्वीरें हैं जिन्हें देखकर आप भी कुछ ऎसा ही कहेंगे --------