Followers

Tuesday, March 15, 2011

होली मिलन समारोह

नई दिल्ली । होली का पर्व सबके जीवन में खुशियों के रंग भर द इन्हीं उम्मीदो
के साथ रंगारंग माहौल में होली मिलन समारोह मनाया गया । होली के पावन पर्व के उपलक्ष में भिवानी परिवार मैत्री संघ ने दैनिक जागरण की मीडिया पार्टनरशिप के तहत इस होली मिलन समारोह में हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया । रोहिणी के टैक्निया सभागार में -आयोजित इस कवि सम्मेलन में कई जाने - माने कवियों ने हिस्सा लिया और अपनी रचनाओं से लोगों को हंसने के लिये मजबूर कर दिया । लाफ्टर चैम्पियन प्रताप फौजदार ने लोगों के अनुरोध पर अपनी प्रसिद्ध कविता तिरंगा सुनाकर देशभक्ति का जज्बा पैदा करने की कोशिश की वहीं युवा कवि चिराग जैन ने ”मां ” की ममता पर कविता सुनाकर श्रोताओं का दिल जीत लिया । कवि यूसुफ भारद्वाज , वेद प्रकाश वेद , राजेन्द्र कलकल , हरमिन्दर पाल , अशोक अद्भुत , अनिल गोयल और राजेश चेतन ने भी श्रोताओं की खूब वाहवाही लूटी ।
समारोह में हरियाणा के राजस्व मंत्री सतपाल सांगवान बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थे । जबकि भिवानी के विधायक घनश्याम सर्राफ , रोहिणी के विधायक जय भगवान अग्रवाल , हरियाणा के पूर्व गृहमंत्री रामभजन अग्रवाल और पूर्व विधायक शिवशंकर भारद्वाज विशिष्ट अतिथि थे । समारोह की अध्यक्षता प्रसिद्ध समाज सेवी नरेश जैन ने की । सभी अतिथियों ने भिवानी परिवार मैत्री संघ के सदस्यों के साथ फूल और चंदन की होली खेली । मुख्य अतिथि और हरियाणा के राजस्व मंत्री सांगवान ने भिवानी परिवार मैत्री संघ द्वारा किए जा रहे प्रयासों की भूरि - भूरि प्रशंसा की और उम्मीद जताई कि मैत्री संघ समाज की बेहतरी के लिए काम करता रहेगा ।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में संघ के संरक्षक सत्यनारायण गुप्ता , जगदीश गोयल , रमेश अग्रवाल , देवेन्द्र गोयल , ओमप्रकाश गोयल के साथ - साथ अरविन्द गर्ग , अनिल सर्राफ, दिनेश गुप्ता , राजेन्द्र जालान, प्रमोद शर्मा , सुरेश अग्रवाल , अतुल सिंघल , सुभाष गर्ग , राजेश नीरव , राजीव गुप्ता , कृष्ण कुमार गुप्ता , संतोष गुप्ता , एन डी गुप्ता एवं पवन मोडा का योगदान सराहनीय था ।