Followers

Saturday, March 17, 2012

दो बूंद कमाल की ...


;g [kcj cs'kd jkgr igqapkus okyh gS fd gekjs Hkkjr ns'k esa bl o"kZ ,d Hkh iksfy;ks dk u;k ekeyk ntZ ugha gqvkA bl dkj.k Hkkjr dks iksfy;ks xzLr ns'kksa dh lwph ls gVk fn;k x;k gS] tks fd Hkkjr ds fy, fdlh cM+h mifyC/k ls de ugha gSA
;g fiNys dbZ lkyksa ls iksfy;ks ij yxke dlus dh Hkkjr dh dksf'k'kksa dk gh urhtk gS fd vkt Hkkjr us iksfy;ks eqDr ns'k cudj fo'o ds lkeus jktuhfrd izfrc)rk dk ,d mnkgj.k j[kk gSA fofHkUu varjkZ"Vªh; laxBuksa ds lg;ksx ls gh ns'k ds gj dksus esa gj cPps rd igqapus vkSj mls iksfy;ks ls lqjf{kr djus dh yxkrkj dksf'k'ksa vius vatke rd igaqp ldh gSaA
fo'o LokLF; laxBu ds jk"Vªh; iksfy;ks fuxjkuh ifj;kstuk ds eSustj gkfen tkQjh us ekuk fd fiNys lk
xzLr yksxksa dks iwjh rjg ls vikfgt dj nsus okys bl jksx ls fuiVus ds fy, LokLF; vf/kdkfj;ksa vkSj xSj ljdkjh laxBuksa us fiNys dbZ n'kdksa ls cM+s iSekus ij Vhdkdj.k vfHk;ku pyk j[kk gSA bl vfHk;ku dh gj eqfge esa djhc 24 yk[k Vhdkdkjksa vkSj 1-5 yk[k i;Zos{kdksa us 20 djksM+ ?kjksa esa tkdj djhc ,d djksM+ 72 yk[k ikap lky rd ds cPpksa dks iksfy;ksa dh nks cwansa fiykbaZA ;g lgh gS fd ;s nks cwans fiykus esa laxBuksa dks dkQh esgur&e'kDdr djuh iM+hA ?kj&?kj tkdj yksxksa dks nks cwanksa ds fy, tkx:d djuk iM+k vkSj iksfy;ks mUewyu dSEi esas u vkus ij yksxksa ds ?kj&?kj tkdj cPpksa dks iksfy;ks nok fiykbZA bl eqfge esa fo'o LokLF; laxBu dh jk"Vªh; iksfy;ks fuxjkuh ifj;kstuk] jksVjh baVjus'kuy] ;wuhlsQ] fcy ,aM esfyaMk xslZ QkmaMs'ku vkSj ;w ,l lsaVj QWkj fMlht daVªksy ,aM izosa'ku us ljdkj dk Hkjiwj lg;ksx fn;kA blds vykok chl yk[k deZpkfj;ksa us Ldwyksa] vLirkyksa vkSj lkeqnkf;d dsUnzksa esa vkB yk[k Vhdkdj.k lsaVj yxk,A
cgjgky lHkh yksxksa ds lg;ksx vkSj vFkd ifjJe dk gh ifj.kke gS fd vkt Hkkjr dks iskfy;ks Qzh ns'k ekuk x;k gSA ysfdu ;g Hkh tku ysuk t:jh gS fd vHkh t'u eukus dk le; ugha gS cfYd bl vfHk;ku dks vkSj l[rh o gksf'k;kjh ls pykuk vko';d gSA mRlkfgr vkSj vk'kkfUor gksus ds lkFk&lkFk lrdZ jguk Hkh csgn vko';d gSA Kkr jgs fd iksfy;ks mUewyu vfHk;ku dh 'kq:vkr Hkktik ds Mk- g"kZo)Zu us dh Fkh rc mUgksaus  Hkh Hkkjr dks iksfy;ks Qzh djus dk liuk latks;k Fkk tks vkt lp gksrk fn[kkbZ ns jgk gSA
Mk- g"kZo)Zu us fpark trkbZ gS fd vHkh rks ;s 'kq:vkr gS vkSj NksVh lh miyfC/k gSA ysfdu yxkrkj rhu lky rd Hkkjr eas iksfy;ks xzkQ 0 izfr'kr jgsxk rHkh LFkk;h lfVZfQdsV fey ldsxkA vr% bl vfHk;ku esa vkSj T;knk vFkd iz;kl djus gkasxsA

Wednesday, February 1, 2012

कैंसर जागरूकता कैम्प 5 फरवरी को

कैंसर एक जानलेवा बीमारी है , लेकिन थोडी़ सी जागरूकता से इस बीमारी से बचा जा सकता है । यह कहना है अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के प्रमुख प्रोफेसर जी के रथ का । प्रोफेसर रथ के अनुसार इस बीमारी से कैसे बचा जाए , लोगों को इस बारे में जानकारी का अभाव है इसलिए कैंसर विभाग के डॉक्टर लोगों के बीच जाकर उन्हें जागरूक करना चाहते हैं ।
 आने वाली 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस भी मनाया जा रहा है । इसी कडी़ में आगामी 5 फरवरी को महाराजा अग्रसैन भवन , रोहिणी सैक्टर 8 में कैंसर जागरूकता कैम्प का आयोजन किया जा रहा है । कैम्प आयोजन का समय दोपहर दो बजे से पांच बजे है ।  श्रीमती उषा हेल्पेज एसोसिएशन द्वारा यह कैम्प एम्स और भिवानी परिवार मैत्री संघ के सहयोग से लगाया जा रहा है ।इस कैम्प में  लोगों का रजिस्ट्रेशन करने के साथ - साथ जरूरत पड़ने पर उनका प्राथमिकता के आधार पर एम्स में इलाज किया जाएगा । आयोजकों ने लोगों से कहा कहा है कि वे ज्यादा संख्या में पहुंचकर लाभ उठाएं ।

Saturday, December 31, 2011

नया साल मुबारक हो .......................

तो दोस्तों .. धीरे - धीरे समय अपनी चाल से आगे बढ़ रहा है और इसीके साथ नया साल 2012 के आने की घडी़ नजदीक आती जा रही है । नये साल के स्वागत के लिय हर कोई अपनी - अपनी तरह से तैयार है । बाजार सज गये हैं , स्कूल बंद हो गये हैं । मॉल्स, पब्स , रेस्तरां , होटल्स आदि का नजारा देखने लायक है । सभी नववर्ष का जश्न मनाने को उत्साहित हैं ।इधर 2011 अंतिम पडा़व पर हम सबसे विदा लेने को तैयार है ।एक साल और हमारी जिंदगी से गुजर जाएगा । अत: जिंदगी के बसंत में एक और बसंत जोड़कर 2011 का यह साल हमें ना जाने कितनी अनगिनत यादें देकर छोड़ जा रहा है । लेकिन यह भी सही है कि ये साल चलते - चलते हमें 2012 के रूप में एक नया साथी देकर जा रहा है , जिसके साथ हमें पूरे 365 दिन हंसते मुस्कुराते बिताने हैं ।

         हालांकि ये साल 2011 हर क्षेत्र में काफी उथल - पुथल भरा रहा । कई ऎसी घटनाएं , वारदातें व हलचलें हुईं जिन्हें भुला पाना नामुमकिन है । फिर भी जिंदगी संघर्षों से जूझते रहने का नाम है , यह ध्यान में रखते हुए जो बीत गया सो बीत गया उसे भूल जाएं और जो आने वाला है उसका उत्सव मनाएं । इस जाने वाले साल को बेहतरीन व यादगार विदाई दें तथा पूरी गर्मजोशी से आने वाले साल 2012 का स्वागत करें ।
      गौर फरमाईए कुच किसी की और कुछ मेरी कही चंद लाईनों पर ........
 
      सदा दूर रहो गम की परछाईयों से ,
      सामना ना हो कभी तन्हाईयों से ,  
      जो बीत गया उसे बीत जाने दो
      मगर सबक लो उन बीती बातों से ,
     जो कुछ करने की तमन्ना यूं रखते हो
     तो आओ .....
    उसे पूरा करने का प्रण लेते हैं ....
    एक बार फिर से .....
   हर अरमान - हर ख्वाब आपका पूरा हो
   यही कामना है दिल की गहराईयों से ..
   भले 2011 से ना कुछ मिल पाया है
   मगर ....
   2012  खुशियों की सौगात लेकर आया है ............

अंत में सभी दोस्तों , परिजनों , परिचितों को नए साल की बहुत - बहुत  बधाईयां.......



Thursday, December 15, 2011

देर आयद - दुरुस्त आयद ...

दिल्ली के उपराज्यपाल तेजेन्द्र खन्ना द्वारा मेयर व एमसीडी नेताओं के विदेशी टूर को रद्द करने को लेकर जहां एमसीडी में अंदरूनी तौर पर अफरा - तफरी मच गई है , वहीं उपराज्यपाल का यह निर्णय दिल्ली की जनता नए साल का तोहफा मान रही है । हालांकि ऎसा निर्णय बहुत पहले ही लिया जाना चाहिए था , खैर देर आयद - दुरुस्त आयद यानि जब जागो तभी सबेरा ।
यह सही है कि नेता लोग  स्टडी टूर  के नाम पर हर वर्ष नए साल के अवसर पर छुट्टियां मनाने विदेशों की सैर पर जाते थे और विदेश से स्टडी के नाम पर मौज - मस्ती की यादें लेकर लौटते थे । इस टूर पर हर साल लाखों का खर्चा आता रहा है , जिसकी भरपाई किसी न किसी बहाने दिल्ली की जनता को ही करनी पड़ती रही है ।
इसे अन्ना प्रभाव कहा जाए या कुछ और , मगर यह सच है कि दिल्ली के उपराज्यपाल को समझ आ गई है कि उन्हें जनता के हित में काम करने के लिए क्या कदम उठाने चाहिये । उन्होंने खर्चों में कटौती के नाम पर सबसे पहले अपने नेताओं के विदेशी टूर पर रोक लगा कर एमसीडी का  लाखों का खर्च होने से बचाया है । उधर इस फरमान से आम जनता पर पड़ने वाले अतिरिक्त भार को पड़ने से भी रोका है । संभवतया अब ये लाखों रुपयों की बचत जनसुविधाओं को संवारने के काम में लाई जाएगी और जनता की गाढी़ कमाई जनता के ही काम आ सकेगी ।
राजनीतिक हलकों में उपराज्यपाल का यह फैसला भले ही राजनीति से प्रेरित बताया जा रहा है , लेकिन तेजेन्द्र खन्ना का यह कदम सराहनीय है । उम्मीद की जाती है कि भविष्य में  दूसरे नेता भी इससे सीख लेकर जनहित में फैसले लेते रहेंगे और तमाम सरकारी दफ्तरों में व्याप्त भ्रष्टाचारी , हरामखोरी व फिजूलखर्ची पर रोक लगाएंगे .....

Sunday, December 4, 2011

हर फिक्र को धूंए में उडा़ता चला गया……….

हिन्दी फिल्मी दुनिया के सदाबहार हीरो देवानन्द जी अब हमारे बीच नहीं रहे । उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए हम कमना करते हैं कि भगवान उनकी आत्मा को शान्ति दे । देव साहब के जाने से फिल्मी दुनिया के एक युग का अंत हो गया है । दे्व साहब का स्वास्थ्य कुछ दिनों से ठीक नहीं चल रहा था और अपने चेकअप के लिए वे लंदन आए हुए थे।
देवानंद ने 1946 में ”हम एक हैं” से फ़िल्मी दुनिया में क़दम रखा था । इसके बाद उन्हें कई फ़िल्में मिलीं और एक वर्ष बाद जिद्दी के आने तक वे बड़े अभिनेता के रुप में स्थापित हो गए थे.
देवानंद ने कई बेहतरीन फ़िल्में की और अपने अभिनय का लोहा मनवाया। पेइंग गेस्ट, बाज़ी, ज्वेल थीफ, गाइड, सीआईडी, जॉनी मेरा नाम, अमीर गरीब, हरे रामा हरे कृष्णा और देस परदेस जैसी उन्होंने कई फिल्में दीं । देवानंद को २००१ में पद्मभूषण और २००२ में दादा साहब फाल्के पुरस्कार से नवाजा जा चुका है। उम्र के इस पड़ाव पर भी वे फिल्मों में सक्रिय थे और कुछ फिल्मों का निर्देशन और निर्माण कर रहे थे।
यूं तो देव साहब की फिल्म के कई गाने हिट रहे जो आज भी कानों को सुकून पहुंचाने हैं ।लेकिन आज मुझे उनका ये गीत बहुत याद आ रहा है — मैं जिंदगी का साथ निभाता चला गया …हर फिक्र को धूंए में उडा़ता चला गया……….

Friday, December 2, 2011

दुर्घटनाओं से सबक लें ....

आए दिन होने वाले हादसे , दुर्घटनाएं व वारदातों की खबरें अखबारों की सुर्खियों में होती हैं, जिन्हें देख - पढ़कर एक बार तो दिल बुरी तरह दहल जाता है । लेकिन हम उन दुर्घटनाओं के कारणों को खोजने की बजाए उसका दोष एकदूसरे पर मढ़ देते हैं और लगभग दो - एक दिन में भूल जाते हैं कि हमारे आसपास कुछ घटा था । समझ से परे है कि हम बार - बार होने वाली घटनाओं से सबक लेकर क्यों सचेत नहीं होते ? कई दफा तो ऎसा महसूस होता है कि हम जानते - बूझते दुर्घटनाओं को न्यौता देते हैं ।
आज अखबारों की सुर्खियों में आई दो नौनिहालों की मौत [ वो भी मोबाइल पर ईयरफोन लगाकर गाना सुनते हुए रेलवे ट्रेक पार करते समय ] की खबर ने दिल दहला दिया और एक बार फिर सोचने को मजबूर कर दिया है कि ऎसी घटनाओं की पुनरावृत्ति में लापरवाही क्यों ? जबकि हमारे थोडा़ सा सचेत होने व सख्त रवैया अपनाने से ऎसी घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकता है ।
गाज़ियाबाद के देहरादून पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाले दोनों छात्र...बारहवीं का रोहित और नौवीं का कुलदीप थे , जो कि बमुश्किल ही पता चल पाया । दो घरों के चिराग बुझने से उनके घर - परिवारीजन बेहाल हैं । लेकिन सभी को हैरानी इस बात की हो रही है कि गाजियाबाद के देहरादून स्कूल में पढ़ने वाले ये छात्र रेलवे ट्रेक पर क्या कर रहे थे ? उस समय तो उन्हें स्कूल में होना चाहिए था ?जी हां जब ये सवाल उठा तो स्कूल की प्रधानाचार्या जी ने बताया कि वे तीन दिन से स्कूल ही नहीं आ रहे हैं ।स्कूल में जो मोबाइल नंबर दे रखे थे वे गलत थे ।
मेरा मानना है कि बच्चों को बिगाड़ने में माँ बाप कहीं अधिक कसूरवार हैं जो स्कूली बच्चों को ,या कहें कि समय से पहले जिसकी बच्चों को जरूरत ही नहीं है , मोबाइल , बाइक , लेपटॉप आदि लेकर दे तो देते हैं मगर उनके इस्तेमाल के लिए कोई नियम - कानून नहीं बनाते । जबकि स्कूल प्रबंधन द्वारा बच्चों के माता - पिता को बार - बार चेताया जाता है कि वे बच्चों को मोबाइल , ईयरफोन व बाइक न दें लेकिन मां - बाप इस ओर ध्यान ही नहीं देते । स्कूली बच्चों को तेजगति से बाइक - स्कूटर चलाते हुए साथ ही मोबाइल पर गप्पें लडा़ते हुए अकसर देखा जाता है जो कि दुखदायी और निंदनीय है । बच्चों की ये हरकतें ही वारदातों को अंजाम देती हैं ।
बहरहाल यह घटना अपने पीछे कई सवाल छोड़ गई है जिनपर हर व्यक्ति , माता - पिता व स्कूल प्रबंधन को सोचना होगा और दोष  एकदूसरे पर डालने की बजाए घटना के लिए खुद को जिम्मेदार मानते हुए कडे़ कदम उठाने होंगे ।

Thursday, December 1, 2011

आजकल बिगबॉस के घर में जो कुछ भी चल रहा है वह सब जानते हैं ,यह घर कम लडा़ई का मैदान ज्यादा लग रहा है । खैर घर के सदस्यों का जो भी हाल हो मगर बॉलीवुड के लिए ये घर पब्लिसिटी का अच्छा मैदान बन गया है । नई - नई फिल्मों को हिट करने के लिए इसे आम जनता के घर में घुसकर अपनी पैंठ बनाने का अच्छा माध्यम बना लिया गया है । फिल्म के हीरो - हीरोइन व अन्य कलाकार बिगबॉस के घर में आते हैं और बिगबॉस के घर के सदस्यों के साथ - साथ आम जनता तक अपना पैगाम पहुंचाते हैं कि उनकी फिल्म को जरूर- जरूर देखें । इस दौरान जनता को लुभाने के लिए फिल्म के प्रोमो ही नहीं दिखाए जाते बल्कि फिल्म के एकाध गाने की लाइनों पर खूब ठुमके लगाए जाते हैं ।
लगता है बॉलीवुड में किया जा रहा पब्लिसिटी का यह प्रयोग खासा सफल माना जा रहा है , शायद इसी का नतीजा है कि अब आने वाली हर  फिल्म के बारे में लगभग सभी सीरियलों में बत्ताया जा रहा है तथा आम जनता से फिल्म देखने की गुजारिश भी की जा रही है ।

Monday, November 21, 2011

भिवानी गौरव सम्मान समारोह बडी़ धूमधाम से सम्पन्न


नई दिल्ली  - दिल्ली हाट, पीतमपुरा में भिवानी गौरव सम्मान समारोह बडी़ धूमधाम से सम्पन्न हुआ ।  भिवानी परिवार मैत्री संघ के  सालाना कार्यक्रम भिवानी गौरव सम्मान समारोह में सम्मान पाने वालों में भिवानी जिले के मूल निवासी लेफ्टिनेंट जनरल( रिटायर्ड ) जे बी एस यादव, नीमडी गाँव के सरपंच शेरसिंह आर्यराजेन्द्र स्वरूप राजन नरेन्द्र्जीत सिंह रावल,  देवब्रत वशिस्ठहरिचरण पीटीआईरेड क्रॉस के सचिव श्याम सुन्दर , पं शिव नारायण शास्त्री और तुशार मेह्ता शामिल थे।  
समारोह के मुख्य अतिथि हरियाणा के सहकारिता मंत्री और चरखी दादरी से विधायक सतपाल सांगवान ने संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यक्रमों की प्रशंसा की और कहा कि संस्था को उनका सहयोग हमेशा मिलता रहेगा । समारोह में मुख्यमंत्री के मुख्य संसदीय सचिव अनिल भारद्वाज, शालीमार बाग से विधायक रविन्द्र बंसल, वजीरपुर से विधायक हरि शंकर गुप्ता  सहित  दिल्ली  और  भिवानी  जिले  की  कई  जानी  मानी  हस्तियों ने  शिरकत की। 
भिवानी परिवार मैत्री संघ के संरक्षक और समारोह के स्वागताध्यक्ष पुश्पेंदर गोयल ने बताया कि भिवानी गौरव सम्मान हर साल दिल्ली की स्वयं सेवी संस्था भिवानी परिवार मैत्री संघ की तरफ से दिए जाते हैं ...गोयल के मुताबिक उनकी संस्था समाज में उल्लेखनीय काम करने वाले लोगों को यह सम्मान देती है जिन्होंने भिवानी जिले का नाम रौशन किया हो ... ये पुरुस्कार भी भिवानी जिले के प्रतिष्ठित महानुभावों के नाम पर शुरू किये गए हैं ... स्वतंत्रता सेनानी  पंडित  नेकी राम शर्मा के नाम पर देश सेवा चौधरी बंसी लाल लोक प्रशासनमास्टर बनारसी दस गुप्ता पत्रकारिता राम कृषण गुप्ता शिक्षा लाला फ़कीर चंद समाज सेवा जैसे कुल आठ सम्मान दिए गए ।.इस मौके पर नारायणी देवी महावीर प्रसाद भग्ग्नका की स्मृति में हरियाणवी कलाकारों द्वारा रंगा रंग कार्यक्रम भी पेश किया जायेगा... समारोह में दिल्ली और भिवानी जिले की कई जानी मानी हस्तियों के हिस्सा लिया।

Wednesday, September 14, 2011

आज हिन्दी दिवस पर शुभकामनाएं

आज हिन्दी दिवस है । इस अवसर पर सभी हिन्दी ब्लॉगर्स को शुभकामनाएं ......... आइए , हम हर साल की तरह इस साल भी हिन्दी को पूरी तरह अस्तित्व में लाने तथा हिन्दी ब्लॉगिंग और ऊंचाईयों तक ले जाने का प्रण लें । और जो लोग हिन्दी ब्लॉगिंग से नहीं  जुड़ पाएं हैं उन्हें इससे जुड़ने के लिए प्रेरित करें



तीन के फेर में बीजेपी

उत्तराखंड में खंडूरी की ताजपोशी भले ही बीजेपी का एक सीधा राजनीतिक फैंसला दिखाई दे.... लेकिन यह सत्ता परिवर्तन बीजेपी नेतृत्व के लिए कई सवाल भी छोड गया है |
पांच साल के कार्यकाल में बीजपी को तीसरी बार अपना मुख्यमंत्री बदलना पडा है | सही मायने में बीजेपी का यह फैंसला विपक्ष के इसआरोप को मजबूती देता है कि बीजेपी को राज करना नहीं आता | बीजेपी शासित राज्यों में अब  उत्तराखंड  का नाम भी उन राज्यों की लिस्ट में जुड़ गया है जहां पार्टी को एक ही कार्यकाल में तीन तीन बार मुख्यमंत्री बदलने पड़े हैं | इससे पहले उत्तर प्रदेश में कल्याण सिंह, राम प्रकाश गुप्ता और राजनाथ सिंह, मध्यप्रदेश में उमाभारती, बाबू लाल गौर और फिर शिवराज सिंह चौहान को बारी बारी से राज्य की कमान सौंपी गई | जबकि दिल्ली में मदन लाल खुराना, साहिब सिंह वर्मा के बाद सुष्मा स्वराज को पार्टी ने आजमाया | कमोबेश यही हालात गुजरात और झारखंड में रहे |.गुजरात में केशुभाई पटेल को हटाकर सुरेश मेहता को बीजेपी ने मुख्यमंत्री बनाया लेकिन ज्यादा दिन वे चल नहीं सके | लिहाजा शंकर सिंह वाघेला बगावत करके तीसरे मुख्यमंत्री बन गए | जबकि नए बने राज्य में पहले बीजेपी ने झारखंड में बाबू लाल मरांडी में अपना विश्वास जताया | कुछ दिन बाद ही अर्जुन मुंडा पार्टी हाई कमान को सबसे सूटेबल सीएम दिखाई देने लगे | लेकिन मामला यहां भी नहीं जमा और शिबू सोरेन बीजेपी के समर्थन से तीसरे मुख्यमंत्री बन बैठे |
अलबत्ता छत्तीसगढ और राजस्थान अपवाद जरूर रहे | राजस्थान में भी मामला गंभीर था | लेकिन महारानी..  वसुंधरा राजे सिंधिया ने हाई कमान को अंगूठा दिखा दिया था | अब अगर बात करें कांग्रेस की तो मध्यप्रदेश में दिग्विजय सिंह, उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड में एनडी तिवारी ने लगातर लम्बी पारी खेली | दिल्ली में शीला दीक्षित लगातार तीन बार से मुख्यमंत्री की गद्दी पर बैठीं हुईं हैं |
साफ है कि या तो बीजेपी हाईकमान की पार्टी पर पकड़ कमजोर या फिर उनके (आंकलन )  फैंसले ठीक नहीं होते हैं |  हालांकि पार्टी अपने फैंसलों को स्वस्थ्य लोकतंत्र का हिस्सा करार दे रही है |.लेकिन विरोधी इसे सत्ता की लड़ाई और अस्थिरता की निशानी बता रहे हैं |