Followers

Sunday, April 4, 2010

टीना कहती है - शादी करनी ही है तो पहले ही क्यों न कर लें

छोटे परदे के कलाकारों में एक लोकप्रिय नाम है अभिनेत्री टीना पारेख का, टीना ने लोकप्रिय धारावाहिक ''कहानी घर घर की'' में श्रुति का चरित्र अभिनीत किया था. बहुत ही पसंद आया दर्शको को उनका काम और वो रातों रात स्टार बन गयी. मुंबई के मीठी बाई कालेज से साइकोलौजी विषय में स्नातक कर चुकी टीना अब तक अनेकों विज्ञापन फिल्मों [रसना, बी,एस एल सूटिंग्स, हीरो होंडा, आई सी आई सी आई बैंक, एयरटेल] व धारावाहिकों [हिप हिप हुर्रे, कहानी तेरी मेरी, कहानी घर घर की, कसौटी जिन्दगी के, कहता है दिल, खिचड़ी, डौलर बहू, शुभ कदम] में काम कर चुकी हैं, इस समय वो फिर एक बार अपने अभिनय से दर्शको को प्रभावित कर रही हैं दूरदर्शन पर प्रसारित हो रहें धारावाहिक ''पीहर'' में. डी डी नेशनल पर दोपहर १ बजे प्रसारित होने वालें इस धारावाहिक ''पीहर'' की टी आर पी नम्बर वन है. इसकी कहानी से दर्शको के दिल के काफी करीब है. १५० से अधिक एपिसोड प्रसारित हो चुके हैं ''पीहर'' के. विशान्त ऑडियो के बैनर में निर्मित इस धारावाहिक के निर्माता हैं रमेश बोकाडे व निर्देशक हैं हिमांशु कोंसुल.
नंदिनी का किरदार अभिनीत कर रहीं टीना अपने चरित्र के बारें में कहती हैं, ''बहुत ही प्रभावशाली भूमिका है मेरी, और मेरी कोशिश भी पूरी है कि मैं इसके साथ न्याय करूं. मेरे इस किरदार से अगर जरा सी भी किसी को प्रेरणा मिलती है तो बस समझिये कि मेरा इस किरदार को निभाना सफल हो गया.'' ''पीहर'' दर्शको का सबसे लोकप्रिय धारावाहिक है इसकी क्या वजह है? पूछने पर टीना कहती हैं कि,'' क्योंकि एक तो इसकी कहानी बहुत ही अच्छी है उस पर आम आदमी की कहानी को निर्देशक हिमांशु ने बहुत ही प्रभावी तरीके से पेश किया है, यही वजह है कि दर्शको को यह पसंद आ रहा है.क्योंकि आम आदमी के लिए सरकार तो बहुत सारी योजनायें बनाती है व उन्हें लागू भी करती है, लेकिन उनका फायदा बेचारे गाँव वालों को नहीं मिल पाता, क्योंकि आम आदमी की इन सभी समस्याओ के पीछे ऊँचे ओहदे वाले भ्रष्टाचारी लोग हैं. यह केवल एक धारावाहिक की कहानी नहीं बल्कि यह एक कडवा सच है जिनसे लोगों को दो चार होना पड़ता है ''
''कभी कभी प्यार, कभी कभी यार'' के बाद किसी रियल्टी शो में नजर नहीं आयी क्यों? क्योंकि किसी भी रियल्टी शो में काम करने में बहुत वक्त लगता है और जब आप डेली सोप में काम कर रहे हो तो समय की कमी होती है बस यही वजह है.'' अभी पिछले दिनों ''लिविंग रिलेशनशिप'' के बारें में सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि इस तरह रहना कोई जुर्म नहीं है. आप क्या कहती हैं इस बारें में ? पूछने पर उन्होंने जवाब दिया, ''लिविंग रिलेशनशिप में रहने के बाद अगर ३ या ४ साल बाद भी शादी करनी है तो पहले ही शादी करना ज्यादा अच्छा है मेरे हिसाब से.''

5 comments:

विनोद कुमार पांडेय said...

यही सही बात है..जब करना ही है तो पहले ही ना कर लें....

M VERMA said...

ना कर लें....
या हा कर लें ....

राजीव तनेजा said...

बात तो सही है

अविनाश वाचस्पति said...

जोखिम ही जिन्‍दगी है।

कुश said...

पहले करे या बाद में.. लेकिन कर ली जनि चहिये.. :)