कल 22 अप्रैल को पूरे विश्व भर में विश्व अर्थ दिवस मनाया जाएगा । इस अवसर पर आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन द्वारा बच्चों के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है । पेंटिंग प्रतियोगिता में दिल्ली - एन सी आर के सरकारी व गैरसरकारी स्कूलों के लाखों बच्चे भाग ले रहे हैं ।
इसके लिए बच्चों को ”माई क्लीन दिल्ली ड्रीम दिल्ली ” थीम दी गई है जिसके तहत बच्चे क्या सोचते हैं और क्या चाहते हैं ऎसी अपनी सोच को कागज पर उकेरेंगे ।
अभियान से जुडी रश्मि पालीवाल कहती हैं कि आज बच्चे काफी स्मार्ट हो गए हैं हम बडे जो नहीं सोच सकते वह बच्चे कर दिखाते हैं । बच्चों की सोच नायाब है । इसीलिए इस अभियान से बच्चों को जोडा गया है ।
उल्लेखनीय है कि पिछ्ले 27 मार्च को वर्ल्ड वाइल्ड लाइफ फंड द्वारा अर्थ ऑवर मनाया गया था , जिसके तहत विश्व के कई देशों ने इसमे भाग लेकर शाम को 8.30 से 9.30 तक एक घंटा बिजली बंद रखी थी । उस एक घंटे में विश्व भर के प्रसिद्ध लेंडमार्क व मोन्यूमेंट अंधेरे में डूब गए थे देखिए तस्वीर -------
1 comment:
जी हाँ कल हम अपने विद्यालय के छात्रो में प्रतियोगिता का आयोजन कर रहे हैं. छात्र अब जागरूक होते नज़र आ रहे हैं.
शुभकामनाएँ
Post a Comment