
विश्वभर में चीता एक ऎसा जानवर है जो सबसे ज्यारा तेज दौड़ता है । यह लगभग ११३ किमी. प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ता है ।

--इसी तरह स्पाइन तेल्ड स्विफ्ट बर्ड १७१ किमी. प्रति घंटा की रफ्तार से चलती है ।

जबकि सेलोफिश मछली की रफ्तार ११० किमी. प्रति घंटा तय की गई है ।
4 comments:
अरे वाह !
पहला नं जमीन में चलनेवाले का , दूसरा नं आसमान में उडनेवाले का और तीसरा नं जल में तैरनेवाले का है या तीनों में से एक एक लिए गए हैं !!
संगीता जी ने सही बताया थलचर नभचर और जलचर । मनुष्य तो तीनो है अलग अलग समय पर अपने दिमाग के साथ ।
बहुत बढ़िया जानकारी......बहुत बढ़िया चित्र।
Post a Comment