Followers

Saturday, May 17, 2008

वाह री किस्मत

सचमुच इसे किस्मत का खेल कहिए या भगवान की महिमा ! खैर जो भी कहिए मगर यह बात सोलह आने सच है कि भगवान जब देता है तो छ्प्पर फाड कर देता है ! किसी के पास सर छुपाने तक की जगह नही है और किसी के पास इतनी जगह कि उसके पास रहने वाले प्राणी नही है ? अब रिलायन्स इण्डस्ट्रीज के मालिक मुकेश अम्बानी को ही ले लीजिए , वे अपने परिवार ( अम्बानी सहित कुल ५ सदस्य ) के लिए ८० अरब की लागत से एक शीशमहल मुम्बई के मालाबार हिल के अल्टामाउन्ड रोड पर बनवा रहे है । अम्बानी का यह शीशमहल दुनिया की सबसे महन्गी और आलीशान बिल्डिन्गो मे गिना जाएगा । चार लाख वर्ग फीट मे फैले इस आलीशान शीशमहल की ऊन्चाई ५५० फीट होगी तथा यह २७ माले वाला शीशमहल होगा । अम्बानी का यह आशियाना सभी सुख सुविधाओ से ही लैस नही होगा बल्कि इस आशियाने मे हीरे - जवाहरात व सोना - चान्दी भी लगवाया गया है ।

2 comments:

अमित said...

ये तो हुआ जीते जी रहने वाला घर.. अंबानी ने उस जगह के बारे में क्या सोचा है जब उनकी मौत हो जाएगी.. मुझे याद आती है एक लघु कथा.. जिसमें एक साधु ने ये कहते हुए सिर्फ चटाई के सहारे अपनी 'छोटी सी' जिंदगी गुजारने की बात कही.. जबकि उन्होंने विश्वामित्र को बताया.. कि उनकी उम्र उतनी है.. जब तक उनके शरीर का एक एक रोआं ना झड़के गिर जाए .. और एक रोआं तभी गिरता था.. जब चारों युग एक बार बीत जाता था..

आशीष कुमार 'अंशु' said...

दोस्त इस देश में ऐसे लोग भी हैं, जिनका पाँच लोगों का परिवार 500 रुपय में महीने भर का गुजारा चलाता है