अपनी सूफी व लोक गायकी के लिए पूरे विश्व में लोकप्रिय गायक कैलाश खेर अब नेपाल टूरिज्म के गुडविल एम्बेसेडर बन गये हैं.नेपाल ने उनको यह सम्मान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने टूरिज्म को बढावा देने के उद्देश्य से दिया है .
कैलाश खेर के नेपाल के गुडविल एम्बेसेडर बनने से निश्चित रूप से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नेपाल के पर्यटन में वृद्धि होगी.
नेपाल की खूबसूरती की ओर पर्यटकों का ध्यान आकर्षित करने के लिए निश्चित रूप से लोकप्रिय गायक कैलाश खेर सफल होंगे.एवरेस्ट पर पहुँचने वाले सर एडमंड हिलेरी पेर्सिवल को नेपाल ने "मानद सद्भावना राजदूत" के रूप में घोषित किया था.और अब उनके बाद कैलाश खेर को नेपाल ने गुडविल एम्बेसेडर बना कर सम्मान दिया है.
इस बारे में कैलाश खेर से पूछने पर उन्होंने कहा कि, '' नेपाल ने मुझे इतना बडा सम्मान
दिया है, सर हिलेरी के बाद मुझे यह महान अवसर मिला है अब मेरी भी बड़ी जिम्मेदारी है और मैं भी पूरी तरह इसे निभाऊंगा.''
नेपाल सरकार भी अपने इस अभियान का समर्थन करने के लिए कैलाश खेर की आभारी है.
1 comment:
ji bilkul sahi kaha aapne....ek achhi shuruaat !!
Post a Comment