Followers

Friday, April 23, 2010

विदेशी धरा पर मचेगी कुमार के काव्य की धूम


”कोई दीवाना कहता है ” से प्रसिद्धि पा चुके डॉ. [ कवि ] कुमार विश्वास अब अगले माह अपने काव्य पाठ से विदेशी धरती को गुंजायमान करेंगे । कुमार 29  अप्रैल से 30  मई तक यूएसए तथा कनाडा के दौरे पर रहेंगे । जहां वे अपने तय कार्यक्रम के तहत अलग - अलग जगहों पर काव्य पाठ करेंगे ।
कार्यक्रम के अनुसार न्यू जर्सी में आयोजित हिन्दी महोत्सव में एक व दो मई , बुफ़ैलो में सात मई , कनाडा [ मोन्ट्रियल व टोरंटो ] में 8-9 मई , वाशिंगटन डीसी में 15  मई , अटलांटा में 16  मई , सेन फ्रांसिस्को में 22 मई , लॉस एंजिलिस में 23 मई , कनैक्टिकट में 29 मई को विदेशी श्रोता कुमार के काव्य पाठ का भरपूर लुत्फ उठाएंगे ।

5 comments:

Ravi Rajbhar said...

wah..kya khub jankari di hai aapne.
ham bhi inke diwane hai..!

अविनाश वाचस्पति said...

और हम वहां कैसे जाएं ? शशि जी बतलाएं

M VERMA said...

कुमार विश्वास
एक हस्ताक्षर है काव्य धारा के
जानकारी के लिये शुक्रिया

Unknown said...

jankari kliye dhanywad!!

Jai HO Mangalmay HO

अविनाश वाचस्पति said...

शशि जी आपने तो नहीं बतलाया

इसलिए मैंने उन्‍हें नुक्‍कड़ पर ला बिठाया

http://nukkadh.blogspot.com/2010/04/blog-post_28.html