समस्त हिन्दी ब्लॉगरों को आज हिन्दी दिवस पर मेरी ओर से बहुत - बहुत शुभकामनाएं । आज हम सभी इस बात को अच्छी तरह से जानते व समझते हैं कि आज अपने ही घर में अपने अस्तित्व को बचाए रखने के लिए राष्ट्र भाषा हिन्दी को कितने जतन करने पड़ रहे हैं । लेकिन यह देखकर खुशी होती है कि ऎसे कठिन दौर में हिन्दी का अस्तित्व बनाए रखने के लिए तथा इसके प्रचार - प्रसार के लिए हिन्दी भाषी ब्लॉगरों ने काफी मेहनत मशक्कत की है , उसी का परिणाम है कि आज इंटरनेट पर हिन्दी भाषा का सम्मान करने वाले हिन्दी भाषी ब्लॉगरों की धूम मची है ।
सिर्फ इतना ही नहीं आज इंटरनेट पर अंग्रेजी के साथ - साथ हिन्दी भाषा की तमाम साइटें भरी पडी़ है ।
5 comments:
मै मॉ से प्यार करता हू, मोसी लिपट जाती है
मै हिन्दी मे कहता हू उर्दू मुस्कुराती है।
आप को हिदी दिवस पर हार्दीक शुभकामनाऍ।
आभार
पहेली - 7 का हल, श्री रतन सिंहजी शेखावतजी का परिचय
हॉ मै हिदी हू भारत माता की बिन्दी हू
हिंदी दिवस है मै दकियानूसी वाली बात नहीं करुगा
हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ.
कृप्या अपने किसी मित्र या परिवार के सदस्य का एक नया हिन्दी चिट्ठा शुरू करवा कर इस दिवस विशेष पर हिन्दी के प्रचार एवं प्रसार का संकल्प लिजिये.
बिल्कुल सही कहना है आपका .. ब्लाग जगत में कल से ही हिन्दी के प्रति सबो की जागरूकता को देखकर अच्छा लग रहा है .. हिन्दी दिवस की बधाई और शुभकामनाएं !!
आपका हिन्दी में लिखने का प्रयास आने वाली पीढ़ी के लिए अनुकरणीय उदाहरण है. आपके इस प्रयास के लिए आप साधुवाद के हकदार हैं.
आपको हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनायें.
हिंदी के लिए हर दिवस क्यों नहीं?
Post a Comment