Followers

Wednesday, September 23, 2009

क्या आपने कभी देखा है इसे ?


लाल , पीले, सफेद , गुलाबी गुलाब के महकते हुए फूलों की खुशबू तो आप सबने जरूर ली होगी । परंतु मैं यहां आपको हरे रंग का गुलाब दिखा रही हूं । जो देखने में जितना सुंदर है , उसकी खुशबू भी कहीं ज्यादा महक कर मेरे मन को हर ले रही है । यूं तो गुलाब से मुझे बेहद लगाव है , वे चाहे जिस रंग के हों । लेकिन इस हरे गुलाब ने तो मुझे दीवाना बना कर रख दिया है । हो सकता है आप लोग इस हरे रंग के गुलाब से परिचित हों , कोई बात नहीं । तो लीजिए आप भी इसे देखिए और हो जाईए इसके दीवाने ।

3 comments:

नीरज गोस्वामी said...

अद्भुत...न देखा न सुना...धन्यवाद आपका, इसे दिखाने का...काश इसकी सुगंध भी हम ले पाते...
नीरज

राजीव थेपड़ा ( भूतनाथ ) said...

हाँ देखा ना....आपके ब्लॉग पर अभी-अभी .... हा..हा..हा..हा....शुक्रिया..!!

दिव्य नर्मदा divya narmada said...

गुल गुलाब गुलशन सभी कर देते हैं चुस्त.
देख गुलाबी हरीतिमा 'सलिल' हुआ है मस्त..