Followers
Thursday, April 28, 2011
Wednesday, April 27, 2011
कैलाश खेर नेपाल टूरिज्म के गुडविल एम्बेसेडर बने
अपनी सूफी व लोक गायकी के लिए पूरे विश्व में लोकप्रिय गायक कैलाश खेर अब नेपाल टूरिज्म के गुडविल एम्बेसेडर बन गये हैं.नेपाल ने उनको यह सम्मान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने टूरिज्म को बढावा देने के उद्देश्य से दिया है .
कैलाश खेर के नेपाल के गुडविल एम्बेसेडर बनने से निश्चित रूप से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नेपाल के पर्यटन में वृद्धि होगी.
नेपाल की खूबसूरती की ओर पर्यटकों का ध्यान आकर्षित करने के लिए निश्चित रूप से लोकप्रिय गायक कैलाश खेर सफल होंगे.एवरेस्ट पर पहुँचने वाले सर एडमंड हिलेरी पेर्सिवल को नेपाल ने "मानद सद्भावना राजदूत" के रूप में घोषित किया था.और अब उनके बाद कैलाश खेर को नेपाल ने गुडविल एम्बेसेडर बना कर सम्मान दिया है.
इस बारे में कैलाश खेर से पूछने पर उन्होंने कहा कि, '' नेपाल ने मुझे इतना बडा सम्मान
दिया है, सर हिलेरी के बाद मुझे यह महान अवसर मिला है अब मेरी भी बड़ी जिम्मेदारी है और मैं भी पूरी तरह इसे निभाऊंगा.''
नेपाल सरकार भी अपने इस अभियान का समर्थन करने के लिए कैलाश खेर की आभारी है.
Saturday, April 23, 2011
Friday, April 1, 2011
सचिन का शैल से बना नया बंगला ”दोअब विला ”
शैल से बना सचिन का बंगला
टी वी रूम

शैल से बना बाथरूम
मास्टर - ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट की दुनिया में अपना जलवा पूरी तरह बिखेर रखा है । लेकिन अब वह अपने नये बंगले को लेकर भी दुनियाभर में मशहूर हो जायेंगे । सचिन का यह नया बंगला है - उनका नया शैल हाउस । मुंबई के बांद्रा में उन्होंने एक नया घर खरीदा है , जो अंदर - बाहर पूरी तरह शैल से बना हुआ है । शैल से बने उनके इस बंगले का नाम है ”दोअब विला ” ।
मिली जानकारी के मुताबिक सचिन के इस शैल हाउस की कीमत लगभग 350,000,000 रुपये है । एक मंजिला बना यह बंगला लगभग 9000 स्क्वायर फीट में बना है । जबकि इसके चारों ओर खाली छोड़ी गई जमीन को मिलाकर तो यह दस हजार फीट में बना है ।
सचिन का यह दोयब बंगला बाहर से देखने में जितना सुंदर, आकर्षक व भव्य लगता है उतना ही यह अंदर से भी है । लिविंग रूम , बैड रूम , इनर रूम , किचन , बाथरूम आदि सब शैल से ही बनाए गए हैं । कुल मिलाकर ऎसा बंगला शायद ही अभी तक किसी ने देखा हो ।
Wednesday, March 30, 2011
भारत की जीत के लिए दुआओं का दौर जारी........
विश्व कप के लिए सेमी फाइनल क्रिकेट मैच आज मोहाली में भारत - पाकिस्तान के बीच होने जा रहा है । इस मैच में भारत की जीत की उम्मीद लिए भारत के हर नागरिक की सांसे थम सी गई हैं । सभी दिल थाम कर उस घडी़ का इंतजार कर रहे हैं जबकि भारत की टीम पाक को मुंह की खिलाकर अपनी जीत की पताका फहराए । चहुंओर हवन , पूजा - पाठ व दुआओं का दौर चल रहा है । एसे में भारत की टीम भी पूरे जोश के साथ मैदान में उतरने को तैयार है । हमारी भी शुभकामनाएं भारतीय टीम के साथ हैं , इन्हीं उम्मीदों के साथ जय हिन्द ..................
Monday, March 28, 2011
Friday, March 25, 2011
प्याज एक रूप अनेक ............
कभी - कभी मेल में इतनी सुंदर , रोचक और मजेदार फोटो व सामग्री देखने को मिलती है जिसे देखकर हैरानी होती है । तो वहीं काफी नई - नई जानकारी मिलती है जिससे हम अनजान थे । आज मैं आपको इसी जानकारी के तहत मिलाने जा रही हू जॉर्जिया के ऑफिशियल स्टेट वेजिटेबल ,ऑनियन [जिसे हमारे यहां प्याज कहते हैं ] से । अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इसे विदालिया स्वीट ऑनियन भी कहते हैं । वसंत के मौसम में जॉर्जिया में विदालिया स्वीट ऑनियन को लेकर एक बहुत ही भव्य समारोह मनाया जाता है । इस समारोह में लोग प्याज को विभिन्न रूप देकर लाते हैं । प्याज की एसी भिन्न - भिन्न वैरायटी देखकर हैरानी हो रही है कि ये प्याज है या फिर खिलौने ? चित्र देखकर आप भी हैरान अवश्य होंगे और यह सोचने को मजबूर हो जाएंगे कि क्या वाकई ये प्याज है ------
Wednesday, March 23, 2011
हिटलर से कम नहीं दिखे रघुवीर यादव
रघुवीर यादव कितने बेहतरीन अभिनेता हैं आप सभी जानते हैं जब भी किसी चरित्र को वो अभिनीत करते हैं पूरी तरह से उसमें ही डूब जाते हैं ऐसा ही कुछ देखने को मिला फ़िल्म ''डियर फ्रेंड हिटलर'' की शूटिंग पर. इस फ़िल्म में वो मुख्य भूमिका में हैं यानि हिटलर की भूमिका में हैं वो. जब भी रघुवीर यादव हिटलर के सेट पर आते, बहुत ही हसीं मजाक करते लेकिन जैसे ही हिटलर का शूट होना होता उससे १५-२० मिनट पहले एक कोने में बैठ जाते और किसी से भी बिल्कुल भी बात नही करते और जब कैमरे के सामने आते तो एकदम हिटलर के चरित्र में डूब जाते. ऐसा लगता ही नही कि हमारे सामने रघुवीर यादव हैं बल्कि ऐसा लगता कि हमारे सामने हिटलर ही खड़ा है. बिल्कुल वही चाल-ढाल, वही अंदाज उन्हें देख कर ऐसा लगता जैसे हमारे सामने जीता जागता हिटलर खड़ा हो.
Monday, March 21, 2011
Subscribe to:
Posts (Atom)