Followers
Saturday, April 30, 2011
Thursday, April 28, 2011
Wednesday, April 27, 2011
कैलाश खेर नेपाल टूरिज्म के गुडविल एम्बेसेडर बने
अपनी सूफी व लोक गायकी के लिए पूरे विश्व में लोकप्रिय गायक कैलाश खेर अब नेपाल टूरिज्म के गुडविल एम्बेसेडर बन गये हैं.नेपाल ने उनको यह सम्मान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने टूरिज्म को बढावा देने के उद्देश्य से दिया है .
कैलाश खेर के नेपाल के गुडविल एम्बेसेडर बनने से निश्चित रूप से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नेपाल के पर्यटन में वृद्धि होगी.
नेपाल की खूबसूरती की ओर पर्यटकों का ध्यान आकर्षित करने के लिए निश्चित रूप से लोकप्रिय गायक कैलाश खेर सफल होंगे.एवरेस्ट पर पहुँचने वाले सर एडमंड हिलेरी पेर्सिवल को नेपाल ने "मानद सद्भावना राजदूत" के रूप में घोषित किया था.और अब उनके बाद कैलाश खेर को नेपाल ने गुडविल एम्बेसेडर बना कर सम्मान दिया है.
इस बारे में कैलाश खेर से पूछने पर उन्होंने कहा कि, '' नेपाल ने मुझे इतना बडा सम्मान
दिया है, सर हिलेरी के बाद मुझे यह महान अवसर मिला है अब मेरी भी बड़ी जिम्मेदारी है और मैं भी पूरी तरह इसे निभाऊंगा.''
नेपाल सरकार भी अपने इस अभियान का समर्थन करने के लिए कैलाश खेर की आभारी है.
Saturday, April 23, 2011
Friday, April 1, 2011
सचिन का शैल से बना नया बंगला ”दोअब विला ”
शैल से बना सचिन का बंगला
टी वी रूम

शैल से बना बाथरूम
मास्टर - ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट की दुनिया में अपना जलवा पूरी तरह बिखेर रखा है । लेकिन अब वह अपने नये बंगले को लेकर भी दुनियाभर में मशहूर हो जायेंगे । सचिन का यह नया बंगला है - उनका नया शैल हाउस । मुंबई के बांद्रा में उन्होंने एक नया घर खरीदा है , जो अंदर - बाहर पूरी तरह शैल से बना हुआ है । शैल से बने उनके इस बंगले का नाम है ”दोअब विला ” ।
मिली जानकारी के मुताबिक सचिन के इस शैल हाउस की कीमत लगभग 350,000,000 रुपये है । एक मंजिला बना यह बंगला लगभग 9000 स्क्वायर फीट में बना है । जबकि इसके चारों ओर खाली छोड़ी गई जमीन को मिलाकर तो यह दस हजार फीट में बना है ।
सचिन का यह दोयब बंगला बाहर से देखने में जितना सुंदर, आकर्षक व भव्य लगता है उतना ही यह अंदर से भी है । लिविंग रूम , बैड रूम , इनर रूम , किचन , बाथरूम आदि सब शैल से ही बनाए गए हैं । कुल मिलाकर ऎसा बंगला शायद ही अभी तक किसी ने देखा हो ।
Subscribe to:
Posts (Atom)