Followers

Saturday, August 2, 2008

फ्रेंडशिप डे की शुभका्मनाएं


दोस्तों जैसा कि आपको पता ही होगा कि कल ३ अगस्त को फ़्रेंडशिप दे है । सो मैं अपने सभी ऑनलाइन ब्लॉगर दोस्तों को फ़्रेंडशिप्डे की शुभकामनाएं देती हूं , कृपया कबूल फरमाईएगा ।
मैं बहुत आभारी हूं उन दोस्तों की जॊ अपने कीमती समय में से समय निकाल कर मेरे ब्लॉग पर आए और अपना समय खोटी किया । उम्मीद करती हूं कि आगे भी वे अपना समय खोटी करते रहें ।
लेकिन जो ऑनलाइन दोस्त अभी तक मेरे ब्लॉग पर नहीं आए हैं उन्हें मै अपने ब्लॉग पर आने की गुजारिश करती हूं कि वे भी मेरे ब्लॉग पर आएं और अपना समय खोटी करें ।
एक बार पुन: सभी को दोस्ती का यह दिन बहुत-बहुत मुबारक हो !!!!!!!

2 comments:

Rajesh Roshan said...

मुबारका.... कल देखियेगा कितने इसके विरोध में भी पोस्ट आयेंगे!!!

vipinkizindagi said...

आपको भी फ़्रेंडशिप्डे की बहुत-बहुत शुभकामनाएं ...