Followers

Monday, March 8, 2010

चलते - चलते .....कर लें कामना.........




आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर पूरे दिन गहमा - गहमी रहीहर तरफ महिलाओं की कार्यप्रणाली और उसके अधिकार छाए रहे । एक तरह से आज का दिन महिलाओं के नाम रहा । ब्लॉगिंग के क्षेत्र में भी आज ज्यादातर पोस्टें महिला दिवस के नाम रहीं । इसी कडी़ में मैं भी नहीं चूकी और कूद पडी़ सभी को इस दिवस की बधाई में दो शब्द कहने ------




हम हैं तो ये है ...

हम हैं तो वो है ...

हम हैं तो सब कुछ है ..

हम से ही है सारा जमाना

हम नहीं तो कुछ नहीं

तभी तो कहते हैं.......

क्या.......

कि

हम... किसी से कम नहीं ...............।